62000 रुपये के सिक्कों से भरा बैग ले कर, भाई पहुंचा बहन के लिए स्कूटर खरीदने

Syed Nabeel Hasan

दिवाली के दिन जब हर कोई जल्द से जल्द अपने घर पहुंचकर परिवार के साथ हर्षोल्लास के इस त्यौहार को मनाना चाहता है, वहीं जयपुर के एक होंडा डीलरशिप के एम्प्लॉईज़ को रात तक रुकना पड़ा लेकिन मजबूरी में नहीं, ख़ुशी ख़ुशी.

असल में, दिवाली की शाम तेरा साल का यश अपनी बहन रूपल के साथ जब वहां पहुंचा तो शोरूम बंद होने का टाइम हो गया था. लेकिन जब यश ने बताया कि वो अपनी बहन को भाई दूज के उपहार के रूप में एक स्कूटर गिफ़्ट करना चाहता है, तो इस बात ने उनके दिल को छू लिया. यश अपने सिक्कों से भरे बैग में पूरे 62000 रुपये ले कर आया था जो उन दोनों ने अपनी पॉकेट मनी से बचाये थे. जब कभी उसे कोई नोट मिलता था, वो उसे भी सिक्के में बदल के रख लेता था.

KhojKhabarNews

इस होंडा डीलरशिप के GM, संतोष कुमार ने कहा, ‘हमारे पास कई ऐसे कस्टमर्स आते हैं, जो पेमेंट का कुछ हिस्सा सिक्कों से करते हैं लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि पूरा का पूरा पेमेंट ही सिक्कों में है’.

दिवाली के बाद भाई-बहन के इस ख़ास दिन पर शोरूम देर रात तक खुला रहा और सिक्कों का मूल्य गिनने में दो घंटे से ऊपर का समय लगा. इसके बाद यश ने अपनी बहन को स्कूटर गिफ़्ट किया और इस अंदाज़ से उसके माता-पिता भी ख़ुशी से हैरान रह गए.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं