एक अजीब बीमारी के कारण समाज से बेदखल कर दिया गया है इन दो भाईयों को

Jayant

एक बीमारी कैसे किसी को भी समाज से बेदखल करवा सकती है, जिसका उदाहरण हैं मध्य प्रदेश के रहने वाले दो भाई, जिनका नाम है अशरफ़ ख़ान और मुश्ताक ख़ान. अशरफ़ की उम्र 10 साल है और मुश्ताक महज़ 7 साल का है.

HT

इन दोनों को जन्मजात Hypohidrotic Ectodermal Dysplasia नाम की एक बीमारी है, जिसके कारण उनके शरीर के अंग आम लोगों जैसे नहीं है. उनके बालों का रंग सफ़ेद है, दांतों की बनावट काफ़ी अलग है और उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याएं भी हैं. इस कारण गांव वाले उनके बारे में कई तरह की अजीब बातें करते हैं.

HT

कुछ लोग उन्हें भूत कहते हैं, तो कई उनके रूप को लेकर मज़ाक उड़ाते हैं और कुछ तो इन्हें बंदर तक बोलते हैं. पैसों की कमी के कारण उनका परिवार इस बीमारी का इलाज नहीं करवा सकता. इसलिए उनके परिवार ने कहीं भी आना जाना छोड़ दिया है.

HT

वही छोटा-सा स्कूल चलाने वाले बाबर ख़ान इन्हें समाज के साथ जोड़ने के प्रयास ज़रूर कर रहे हैं, लेकिन समाज इन्हें अपने साथ जोड़ना ही नहीं चाहता.

Source:  HT

ये बीमारी छूने से नहीं फैलती है, लेकिन समझ के अभाव के कारण वहां के लोग इन्हें अछूतों की तरह मानते हैं. बच्चों को इनके साथ खेलने नहीं दिया जाता. लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसा कर के हम इनके साथ गलत नहीं कर रहे? क्या इस बीमारी के कारण उन्हें समाज का हिस्सा नहीं बनने देना चाहिए? इन सवालों का जवाब ही इस समस्या का हल भी है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं