ख़ुद को मर्द साबित करने के लिए जंगलों में दर्दनाक रीतियों से गुज़रते हैं, इस आदिवासी समूह के युवा

Sumit Gaur

हर संस्कृति और सभ्यता की कुछ रीतियां ऐसी होती हैं, जो दूसरों के लिए किसी आश्चर्य से कम नहीं होती. कई बार उनकी ये रीतियां किसी भयावह घटना से कम नहीं लगती. ऐसी ही एक रीति को Senegal के Ziguinchor में रहने वाले आदिवासी भी निभाते हैं, जो उनके लिए तो आम है, पर हमारे लिए किसी दर्दनाक हादसे से कम नहीं है.

दरअसल, यहां पर रहने वाले आदिवासियों के बीच Boukout नाम का एक समारोह प्रचलित है, जिसमें युवा अपने-आप को वयस्क साबित करने के लिए घने जंगलों के बीच जाते हैं.

मशहूर फ़ोटोग्राफ़र Diana Bagnoli ने इस समारोह की कुछ तस्वीरों को अपने कैमरे में कैद किया.

यहां वो अपनी ताक़त और सहन शक्ति को दर्शाने के लिए दर्दनाक काम करते हैं.

इस समारोह की गतिविधियां काफ़ी गुप्त रखी जाती हैं.

इस समारोह की तैयारियां कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है.

समारोह के रहस्य को बनाये रखने के लिए हर बार इसकी जगह और समय को बदल दिया जाता है.

इस समरोह में युवा अपने घरों को छोड़ कर घने जंगलों के बीच जाते हैं.

ये लोग अपने इस समारोह काफ़ी सम्मान की नज़रों से देखते हैं और इसका आदर करते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं