ड्रग्स की लत ऐसी होती है कि कई लोग इससे कभी बाहर नहीं आ पाते, लेकिन एक जगह है, जहां बड़ी से बड़ी लत भी छूट जाती है. बैंकॉक से 140 किलोमीटर दूर एक बुद्धिस्ट मठ है, Wat Thamkrabok. ये मठ कई सालों से लोगों को सफ़लतापूर्वक ड्रग्स की लत से मुक्ति दिलाता आ रहा है. 1959 में ये प्रोग्राम शुरू हुआ था, तब से अब तक 110,000 ड्रग एडिक्ट्स को ये मठ नशे से छुटकारा दिला चुका है.
यहां के बौद्ध भिक्षुओं का कहना है कि बौद्ध धर्म के पास इस लत का इलाज है.
इन तस्वीरों में देखिये कैसे इस पवित्र जगह पर आकर लोग अपने नशे की लत से बाहर आ जाते हैं.