ड्रग्स की वो लत, जिससे उबरने में अकसर लोग नाकाम रहते हैं, उसे छुड़वा देता है ये बौद्ध मठ

Komal

ड्रग्स की लत ऐसी होती है कि कई लोग इससे कभी बाहर नहीं आ पाते, लेकिन एक जगह है, जहां बड़ी से बड़ी लत भी छूट जाती है. बैंकॉक से 140 किलोमीटर दूर एक बुद्धिस्ट मठ है, Wat Thamkrabok. ये मठ कई सालों से लोगों को सफ़लतापूर्वक ड्रग्स की लत से मुक्ति दिलाता आ रहा है. 1959 में ये प्रोग्राम शुरू हुआ था, तब से अब तक 110,000 ड्रग एडिक्ट्स को ये मठ नशे से छुटकारा दिला चुका है. 

यहां के बौद्ध भिक्षुओं का कहना है कि बौद्ध धर्म के पास इस लत का इलाज है. 

इन तस्वीरों में देखिये कैसे इस पवित्र जगह पर आकर लोग अपने नशे की लत से बाहर आ जाते हैं.

1. Turkish-German मरीज Cengiz, स्टीम बाथ लेते हुए.

2. Australia का भिक्षु Jeremy ध्यान लगाते हुए.

3. भिक्षु उलटी कराने की दावा का ग्लास थामे. ये शुद्धिकरण की प्रक्रिया का हिस्सा है.

4. मछलियों और कछुओं को चारा खिलाने के बाद प्रार्थना करता भिक्षु.

5. मैडिटेशन

6. मठ की सफ़ाई करते भिक्षु.

7. जड़ी-बूटियों से बना काढ़ा पीता मरीज.

8. स्टीम बाथ के बाद स्नान.

9. स्टीम बाथ के लिए जाते भिक्षु.

10. काढ़ा पीकर उलटी करते मरीज.

11. स्टीम बाथ की तैयारी.

12. बुद्ध की मूर्ती.

13. Nat अपने दोस्त के बाल संवारते हुए.

14. स्टीम बाथ.

15. रसोई में काम करते मरीज.

16. मरीज Nat.

17. मठ के प्रांगण में खेलते मरीज.

18. कसरत करता एक मरीज.

19. भिक्षु के वस्त्र धारण करता एक मरीज.

20. समन्वय समारोह.

21. संगीत, हर मर्ज़ की दवा.

22. समन्वय समारोह में आते भिक्षु.

23. प्रार्थना करते मरीज.

24. भिक्षुओं की कतार, एक समारोह के दौरान.

25. दूसरे मरीज की मदद करता एक अन्य मरीज.

26. मठ में शामिल होने आया एक व्यक्ति.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं