आंध्र प्रदेश का गुंटूर कभी था एक प्रमुख बौद्ध स्थल, खुदाई में मिले प्रमाण

Akanksha Tiwari

आंध्र प्रदेश के गुंटूर के Atchampet मंडल में बने एक छोटे से गांव पुतलागुडेम स्थित पहाड़ियों पर प्राचीन और रहस्यमयी बुद्ध स्थल होने के प्रमाण मिले हैं.

दरअसल, पहाड़ियों पर स्थित जीर्ण वेंकटेश्वर मंदिर के सामने सिलामंडप का क्षतिग्रस्त पिलर मिला है, जिसे भैरव गुट्टा भी कहा जाता है. क्षतिग्रस्त पिलर चूने से बना हुआ है, साथ ही इसमें ऊपर से लेकर नीचे तक कमल के चिन्ह भी नज़र आ रहे हैं.

ई. शिव रेड्डी, सुभाकर मेदसानी, विजयवाड़ा और अमरावती के सांस्कृतिक केंद्र के मुख़्य अधिकारी, विजयवाड़ा बुद्ध विहार और गोवर्धन के सचिव, Archaeologist की टीम सहित, तमाम लोगों ने मौजूदा स्थान को बुद्ध स्थल होने की बात स्वीकारी. पिलर का डिज़ाइन अमरावती मूर्तिकला के समान है.

रिसर्च टीम के सदस्य शिव नागी रेड्डी के अनुसार, ‘पिलर को देखकर लगता है कि ये पहली शताब्दी के आस-पास का है, जिस कारण इसका संबंध बौध संघ के सेलीया संप्रदाय से है.’
happyhourholidays

दरअसल, आज से लगभग दो सदी पहले कुछ इसी तरह के पिलर का इस्तेमाल पहाड़ों पर बने वेंकटेश्वर मंदिर के द्वार की सजावट के लिए भी किया गया था, जिसे हाल ही में कुछ बदमाशों द्वारा ध्वस्त कर दिया था. पिलर के साथ-साथ बुद्ध स्थल पर शिवलिंग और नंदी भगवान की मूर्ति भी मिली है.

शिव नागी रेड्डी ने भावी पीढ़ी के लिए पुरातत्व और संग्रहालय विभाग से इस बुद्ध स्थल को संरक्षित रखने का अनुरोध किया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं