हाथों से हाथ जोड़े वेनिस का ये पुल इतना आकर्षक है कि आप यहां जाकर Selfie ज़रूर लेना चाहेंगे

Kratika Nigam

आर्टिस्ट Lorenzo Quinn ने ऐतिहासिक आर्सेनल के ऊपर 6 हाथ के जोड़ों से बेमिसाल कलाकारी की है. इसकी लंबाई लगभग 50 फ़ीट (15 मीटर) और 65 फ़ीट (20 मीटर) चौड़ाई है. बिल्डिंग ब्रिज एक ऐसी जगह है, जो एकता का प्रतीक है. ये 58वें Venice Biennale की मेज़बानी करता है.

बिल्डिंग ब्रिज एकजुट होकर रहने, संस्कृति और एकता प्रतीक है.

Lorenzo ने Bored Panda को बताया, वेनिस में मेरा काम अभी ख़त्म नहीं हुआ है, मेरी पिछली मूर्तिकला वेनिस के लिए थी. मैंने बिल्डिंग ब्रिज को इसलिए चुना क्योंकि ये एकजुट होकर कार्रवाई करने और संस्कृतियों के बारे में है. मैं और भी काम करता रहूंगा. मैंने हाथों का इस्तेमाल इसलिए किया, क्योंकि Human Hand मुझे मोहित करते हैं क्योंकि उनके माध्यम से मैं बहुत कुछ कह सकता हूं और मैं इटैलियन हूं, इटैलियन बात करने के दौरान हाथों का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं. 

बिल्डिंग ब्रिज में 6 अलग-अलग ब्रिज हैं, जिनमें ज्ञान, आशा, मदद, विश्वास, दोस्ती और प्यार है. 

लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.

Lorenzo Quinn की अद्भुत कलाकारी देखना चाहते हैं, तो उनके Instagram और Facebook पर देख सकते हैं.

Life से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं