प्रथा के नाम पर बुल्गेरिया में कुत्तों के साथ होता है टॉर्चर, खम्भे से बांध कर भगाते हैं आत्माएं

Abhishek

परम्पराएं जब कुप्रथा में तब्दील हो जाएं तो उन्हें बैन कर दिया जाना चाहिए. परम्परा के नाम पर किसी कुप्रथा को शताब्दियों तक ढोना ठीक नहीं है, लेकिन कुछ लोग होते हैं, जो इन प्रथाओं से चिपके रहते हैं. लोग जानते हैं कि प्रथा ग़लत है, फिर भी उसे छोड़ना नहीं चाहते.

ऐसी ही एक बुल्गेरियाई कुप्रथा है ‘Trichane’.

इस विचित्र प्रथा में गांव वाले एक जगह इकट्ठे होकर, दो खम्भों के बीच में, एक कुत्ते को रस्सी से लटका कर तब तक घुमाते हैं, जब तक कुत्ता रस्सी से छूट न जाये. खम्भे के नीचे एक पानी से भरा गड्ढा होता है, जिसमें डरा-सहमा कुत्ता, चक्कर खा कर गिरता है.

Lared

कुत्ता बहुत देर तक सामान्य नहीं हो पाता. ये सब सिर्फ़ इसलिए किया जाता है, जिससे गांव को रेबीज़ और बुरी आत्माओं से बचाया जा सके. लोगों का कहना है कि इस प्राचीन प्रथा Trichane से कुत्तों को कोई शारीरिक हानि नहीं पहुंचती है. घबराए कुत्ते का डरा हुआ चेहरा देखकर, लोग ख़ुशी मनाते हैं.

Esdaw

2006 में आधिकारिक तौर पर बल्गेरियाई सरकार ने, इस प्रथा को बैन कर दिया था, लेकिन इस पर बने कानून के ढंग से लागू न हो पाने के कारण, लोगों ने इस कुप्रथा को, अब तक जारी रखा है. बुल्गेरिया और यूक्रेन के Animal Right Activists ने इस नृशंस प्रथा के ख़िलाफ़ आवाज़ तो उठाई, लेकिन कोई प्रभावी कानून न बन पाने की वज़ह से, किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया.

Occupyforanimals

Environmentalists, लंबे समय से इस प्रथा को बंद करने की मांग करते आ रहे हैं. अब बड़ी संख्या में Animal Right Activists भी लोगों से इस नृशंस प्रथा को बैन करने के लिए, Online समर्थन मांग रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत सारे Petitions डाले गए हैं, जिनमें वहां के लोगों से इस कुप्रथा को बंद करने की मांग की गई है.

इस लिंक पर क्लिक कर के आप भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं