मनुष्य जैसे चेहरे के साथ पैदा हुआ एक बछड़ा, लोग विष्णु का अवतार मान कर कर रहे हैं पूजा

Komal

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फ़रनगर में एक बछड़ा पैदा हुआ है, जिसका चेहरा इंसान के चेहरे से मिल रहा है. स्थानीय लोग उसे विष्णु का अवतार मान कर उसकी पूजा कर रहे हैं. आस-पास के गांवों से भी लोग इस बछड़े की पूजा करने पहुंच रहे हैं.

लोगों का मानना है कि ऐसे बछड़े का ज़िक्र भगवद पुराण में मिलता है. हालांकि, जन्म के एक घंटे बाद ही इस बछड़े ने दम तोड़ दिया था. लेकिन अब भी लोग इस मृत बछड़े के दर्शन करने आ रहे हैं.

बछड़े के मरने के बाद, उसे एक कांच के बक्से में रखा गया है, जिस पर लोग फूल चढ़ा रहे हैं और माथा टेक रहे हैं. इतना ही नहीं, इस बछड़े के लिए एक मंदिर बनाने की भी बात की जा रही है.

50 वर्षीय महेश कथूरिया, एक स्थानीय व्यापारी हैं. वो कहते हैं कि भगवान ने एक गाय के पेट से जन्म लिया है और वो उन्हीं के दर्शन करने आये हैं.

55 वर्षीय राजा भैया मिश्रा, उस गौशाला में गायों की देखभाल करते हैं, जहां इस बछड़े का जन्म हुआ है. उन्होंने बताया कि अब तक हज़ारों लोग इस बछड़े के दर्शन करने आ चुके हैं. तीन दिन में इस बछड़े का अंतिम संस्कार किया जायेगा. तब तक इसे गांववालों के दर्शन के लिए यहीं रखा जायेगा. इस बछड़े के लिए मंदिर भी बनवाया जायेगा.

उन्होंने ये भी बताया कि इस बछड़े को जन्म देने वाली गाय को एक बूचड़खाने से बचा कर 6 महीने पहले यहां लाया गया था. 

पशु चिकित्सक इस बछड़े के देवता होने की बात को सिरे से ख़ारिज कर चुके हैं, लेकिन गांववालों की श्रद्धा पर इसका कोई असर नहीं हुआ है.

जानवरों के डॉक्टर, अजय देशमुख ने बताया कि ऐसा शारीरिक विसंगति के कारण होता है. जब जीन ठीक से विकसित नहीं हो पाते, तब ऐसा हो जाता है. इसे भगवन का अवतार मानना मात्र अन्धविश्वास है.
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं