पांच महीने के इस बछड़े की तस्वीरें एक अजीबोग़रीब वजह से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं. दरअसल, कम्बोडिया की एक महिला ने इस बछड़े को अपने मृत पति का पुनर्जन्म मान लिया है.
74 वर्षीय Khim Hang का कहना है कि उसका पति जो-जो करता था, ये बछड़ा भी वही सब करता है.
ये बछड़ा मार्च में पैदा हुआ था. महिला के दावों के बाद से ये बछड़ा गांव में एक लोकल सेलेब्रिटी बन गया है. महिला के घरवालों ने भी उसके दावों पर यकीन कर लिया है और वो सब बछड़े के साथ किसी परिवार के सदस्य जैसा बर्ताव करने लगे हैं.
कम्बोडिया के Kratie प्रांत के इस बछड़े को रोज़ लगभग 100 लोग देखने आते हैं. कम्बोडिया के ज़्यादातर लोग बौद्ध धर्म का पालन करते हैं, जिसके अनुसार मनुष्य की मृत्यु के बाद उसका पुनर्जन्म होता है.
लकड़ी के इस घर में ये बछड़ा परिवार वालों के साथ रहता है, यहीं उसे खाना खिलाया जाता है, नहलाया जाता है और उस तकिये पर सुलाया जाता है, जिस पर कभी महिला का पति Tol Khut सोया करता था.