कम्बोडिया की एक महिला ने बछड़े को पति का पुनर्जन्म मान कर कर ली उससे शादी

Komal

पांच महीने के इस बछड़े की तस्वीरें एक अजीबोग़रीब वजह से इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं. दरअसल, कम्बोडिया की एक महिला ने इस बछड़े को अपने मृत पति का पुनर्जन्म मान लिया है.

74 वर्षीय Khim Hang का कहना है कि उसका पति जो-जो करता था, ये बछड़ा भी वही सब करता है.

ये बछड़ा मार्च में पैदा हुआ था. महिला के दावों के बाद से ये बछड़ा गांव में एक लोकल सेलेब्रिटी बन गया है. महिला के घरवालों ने भी उसके दावों पर यकीन कर लिया है और वो सब बछड़े के साथ किसी परिवार के सदस्य जैसा बर्ताव करने लगे हैं.

कम्बोडिया के Kratie प्रांत के इस बछड़े को रोज़ लगभग 100 लोग देखने आते हैं. कम्बोडिया के ज़्यादातर लोग बौद्ध धर्म का पालन करते हैं, जिसके अनुसार मनुष्य की मृत्यु के बाद उसका पुनर्जन्म होता है.

लकड़ी के इस घर में ये बछड़ा परिवार वालों के साथ रहता है, यहीं उसे खाना खिलाया जाता है, नहलाया जाता है और उस तकिये पर सुलाया जाता है, जिस पर कभी महिला का पति Tol Khut सोया करता था.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं