इन मूर्तियों के बीच बैठा है एक डॉगी, जिसे तलाशने में बड़े-बड़े महारथियों को काफ़ी मज़ा आ रहा है

J P Gupta

लोगों को पहेलियां सुलझाने का बड़ा शौक़ होता है. तभी तो सोशल मीडिया पर अकसर पहेलियों वाली तस्वीरें वायरल होते देर नहीं लगती. लॉकडाउन ने लोगों के इस शौक़ को धार देने में मदद की है. इन दिनों ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक डॉगी छुपा बैठा है, जिसे ढूंढ निकालने में सोशल मीडिया के महारथियों को काफ़ी मज़ा आ रहा है. 

twitter

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस पहेली वाले वीडियो को जापान की एक मूर्तिकार Mio Hashimoto ने शेयर किया है. इसमें कुछ डॉगी के पुतलों के बीच एक असल का डॉग छिपा बैठा है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘वो एक बार फिर से मूर्ती में बदल गया.’

इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके साथ ही इसमें छुपे डॉगी को तलाशते हुए लोग मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. आप भी देखिए:

इसे सॉल्व करने में आपको कितना समय लगा?

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं