हम लोगों में एक खूबी होती है, किसी गलती को झट से पकड़ने की. हमारा किसी नई चीज़ पर इतनी जल्दी ध्यान नहीं जाता, जितना किसी चीज़ की कमी हमें दिख जाती है. इस Puzzle में भी ऐसी ही एक कमी है. इन 1 से 49 तक की गिनतियों में एक छुट्टी पर गया है. क्या आपकी आंखें इसे 5 सेकंड के अंदर पकड़ सकती हैं?