इस तस्वीर में ब्रिटिश सेना की Household Cavalry Regiment के 12 जवान छिपे हैं. ये तस्वीर Brunei के जंगल की है और इस तरह से छिपना इस रेजिमेंट की ख़ासियत है.
ये सेना Brunei के जंगलों की जटिल परिस्थितियों में अपनी इस कला में महारत हासिल कर रही है. ये ब्रिटिश आर्मी की दो सीनियर डिवीज़न The Blues और The Life Guards से बनी है और इसका काम खूफ़िया ढंग से गश्त लगाना और जासूसी करना है.