चलिए आज थोड़ा गेम खेलते हैं. अरे! हम किसी मैदान में आपको नहीं ले जाएंगे, आप बस जहां बैठे हैं वहीं रहीए और दिमाग के घोड़े दौड़ाइए. नीचे एक तस्वीर है, जिसमें कई भेड़ आपको दिख रही होंगी. लेकिन इन भेड़ों में एक बकरी जा छिपी है. बस आपको उस बकरी की तलाश करनी है. सुनने में आपको ये काफ़ी आसान लगेगा, लेकिन जनाब इसे हल्के में लेने की गलती मत करना, क्योंकि इसे खोजने में अच्छे-अच्छे चित हो गए. तो देखें आप उस बकरी की तलाश कर पाते हैं, या हार मान कर बैठ जाते हैं.
जिनको बकरी मिल गई कृपया Comment Box में इसका जवाब लिखें और जिन्हें नहीं मिली और इसे पढ़ कर कृपया जवाब न दें. आखिर ईमानदारी भी कोई चीज़ होती है.
जवाब जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Image Source: dailymail