116 साल पुरानी तस्वीर में है कुछ ऐसा, जिसे देख कर आपका खून जम जायेगा

Manish

हमारा जीवन न अतीत है और न ही भविष्य. हमारा जीवन केवल वर्तमान में चलता है. जिसका कोई वर्तमान नहीं होता है, उसे ही भूत कहते हैं. जिसका वर्तमान है वो एक दिन मुक्ति की ओर कदम बढ़ा देगा, पर जो अतीत में अटका हुआ है वो हमेशा भटकता ही रहता है.

कुछ इसी तरह अतीत में अटका हुआ एक डरावना इतिहास आपको देखने को मिलेगा इस तस्वीर में.

यह तस्वीर आज से 116 साल पहले खींची गई थी. इसमें बेलफ़ास्ट, आयरलैंड में स्थित एक लिनन कपड़ा मिल में काम करने वाली लड़कियां नज़र आ रही हैं. उन्होंने अपने काम करने के औज़ार भी कमर से बांध रखे हैं.

पर आप जब इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको कुछ ऐसा नज़र आएगा जो डर के मारे आपका खून जमा देगा. ध्यान से देखने पर आप पायेंगे नीचे से दूसरी लाइन में दायें साइड से पहले नंबर पर बैठी लड़की के कंधे पर एक हाथ आराम फरमा रहा है. यह हाथ किसका है, ये तो ऊपर वाला ही जाने.

यह तस्वीर ना तो फोटोशॉप का कमाल है और ना ही इस तस्वीर में फोटोग्राफर ने कोई लाइट का स्पेशल इफ़ेक्ट काम में लिया है. अब आप भूत को मानते हैं तो ठीक है, सारा मसला ही खत्म. अगर नहीं मानते हैं तो हमें कमेंट्स करके बताएं यह हाथ किसी भूत का है या कुछ और?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं