सन 1800 से एक पेंटिंग ने पूरी दुनिया का दिमाग ख़राब किया हुआ है. इस पेंटिंग में एक परिवार है, लेकिन हर बार कहा गया कि इसमें परिवार के साथ एक Astronomer भी है. लेकिन कहा है ये. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. कई कोशिशों के बाद भी लोगों को इसमें Astronomer नहीं दिखे. क्या आप कोशिश करना चाहेंगे? एक बार कर के देखिए, शायद आपको वो दिख जाए, जिसकी तलाश सदियों से इस पेंटिग में की जा रही है.
क्या आप Astronomer को खोज पाए? कृपया अपना जवाब Comment Box में लिख कर बताएं, और जो इसमें कामयाब नहीं हुए वो उत्तर जानने के लिए यहां क्लिक करें.
Source: The Sun