इन तीनों जोड़ियों के बीच में कोई है, जिसे भले आपकी नज़रें न देख पाएं, मगर हमारी देख रही हैं!

Pratyush

इन तीनों तस्वीरों में आपको क्या दिख रहा है? एक बच्चा और इश्क़ लड़ाते लड़के-लड़की की जोड़ी. मगर मुझे इन तस्वीरों में एक और प्यार दिख रहा है. ये प्यार, जो दो इंसानों के बीच नहीं मिल सकता.

ज़रा दिमाग पर ज़ोर डालिए और बताइए क्या खास है इन तस्वीरों में.

सोच लिया, नहीं समझ पाए? कोई बात नहीं, ये है ही आंखों का धोखा!

ये महज तीन तस्वीरें, नहीं बल्कि एडॉप्शन सेंटर के विज्ञापन हैं. फ़ोटोग्राफ़र अमोल जाधव और आर्ट डायरेक्टर/रीटचर प्रणव भिड़े ने जानवरों के एडॉप्शन सेंटर के लिए ये ख़ूबसूरत Ad बनाए हैं. इन दोनों ने फ़ोटोग्राफ़ी और क्रिएटिव लाइटिंग की मदद से ऐसे Optical Illusion Portraits बनाए हैं कि आप एक पल के लिए समझ भी नहीं पाएंगे कि इस तस्वीर में क्या छिपा है.

ये विज्ञापन अभियान McCann Worldgroup India की मुम्बई ब्रांच ने ‘World For All Animal Care And Adoptions‘ Mumbai के लिए बनाया है. इस Ad की टैगलाइन, ‘There’s Always Room For More. Adopt.’ है, जिसे अपनी आर्ट के ज़रिए बखूबी दिखाया गया है.

ज़रा एक बार फिर गौर से देखिएगा ये तीनों विज्ञापनों को, आपको इन जोड़ियों के बीच एक डॉगी, एक बिल्ली और एक खरगोश दिखाई पड़ेगा.

Article Source- Petapixel

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं