Liu Yelin ने 17 साल की उम्र में पहली नौकरी की थी. ये 1985 की बात है. 32 साल बाद भी, Liu Yelin में ज़्यादा बदलाव नहीं आए हैं.
दमकता चेहरे, मस्त Figure और झुर्रियों का एक भी निशान नहीं. अपनी जवां तस्वीरों से Liu Yelin ने तहलका मचा दिया है.
Liu Yelin ने Mail Online को बताया,
‘लोगों को विश्वास नहीं होता कि मेरी उम्र लगभग 50 साल है. जब भी मैं बाहर जाती हूं, तो लोग मेरी उम्र को लेकर बहुत ज़्यादा उत्सुक रहते हैं. मुझे लगता है मैं अभी भी 15 की हूं.’
हद तो तब हो जाती है, जब Liu Yelin के बेटे को लोग उनका Boyfriend समझ बैठते हैं.
उनकी ख़ूबसूरती का राज़ है 32 साल की नियमित Exercise. Liu Yelin,1968 में पैदा हुई थी. Liu Yelin को दुनिया ने तब जाना, जब उनके एक चाहने वाले ने उनके बारे में एक लेख को ऑनलाइन शेयर कर दिया.
Yelin किसी भी तरह के Cosmetics का इस्तेमाल नहीं करती. वे रोज़ाना Swimming, Weight Training करती हैं, उन्हें सर्दियों में तालाब में तैरना बहुत पसंद है.
Liu Yelin सोशल मीडिया अकाउंट पर रोज़ाना फ़ोटो डालती हैं. Yelin ने चीन की Yangtse नदी और दक्षिण कोरिया की Han नदी को भी पार किया है.
Yelin ने कहा,
‘मैं 80 साल की होने के बाद भी ख़ूबसूरत दिखना चाहती हूं.’
Yelin सुबूत हैं इस बात का कि चाहो तो सब, न चाहो तो कुछ नहीं.
ये मां-बेटे की जोड़ी है?
मॉडलिंग क्यों नहीं करती ये?
इनकी अदाएं हैं लाजवाब
न जाने कितनो की नज़र होंगी इन पर
सबके लिए एक प्रेरणा हो आप
बिना मेकअप के कैसे?
ये मम्मी तो ग़ज़ब हॉट हैं
Source: Mail Today