शर्मनाक! कनाडा में एक व्यक्ति को मिली Plastic Ring में जकड़ी हुई ज़िन्दा मछली

Sanchita Pathak

कनाडा में मछली पकड़ते हुए एक व्यक्ति को मिली ऐसी मछली मिली जो कि एक Plastic Sports Drink Ring के अंदर ही जी रही थी.

Adam Turnbull, कनाडा के Saskatchewan में मछली पकड़ने गए थे. वहीं पर उन्हें ये मछली मिली जो Plastic Ring के अंदर ही जी रही थी.

Adam ने फ़ेसबुक पर अपना अनुभव साझा किया. उनके पोस्ट को दुनियाभर में शेयर किया जा रहा है.

Adam ने पोस्ट में लिखा,

ये Powerade Wrapper आपकी जेब में इतनी ज़्यादा जगह भी नहीं लेगा कि आप डस्टबिन तक पहुंचने तक का भी धैर्य ना रख सकें.

अन्य मछलियों की तरह ही ये मछली भी जीने के लिए संघर्ष कर रही थी, लेकिन जब Adam ने इसे पानी से निकाला तो उन्हें इसे देखकर लगा मानो किसी ने इसे पहले से ही खा लिया हो.

ग़ौर से देखने पर Adam को पता चला कि वो मछली Powerade नामक Energy Drink के रैपर में जकड़ी हुई थी. मछली मर चुकी थी, लेकिन फिर भी Adam ने उसके प्लास्टिक रैपर को हटाया और फिर उसे छोड़ दिया.

इस नन्हें से जीव ने हम सभी को मानवता का असल और क्रूर चेहरा दिखाया है. अकसर हम हिल स्टेशन्स, बीच या किसी ऐतिहासिक स्थान पर घूमने जाते हैं. वहां जाकर हम घूम-फिर लेते हैं, सेल्फ़ी, ग्रुपी ले लेते हैं लेकिन उस जगह को गंदा करने से बाज़ नहीं आते. कई लोग तो ये भी कहते हैं कि दूसरे भी तो गंदा कर रहे हैं. हम ये भी भूल जाते हैं कि वहां रहने वाले प्राणियों को इससे कितना नुकसान हो सकता है. इस नन्हीं मछली ने मरते हुए भी हम सभी को आईना दिखाया है.

Source- Daily Mail

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं