Sanctuary के क्षेत्र से बाहर आ गया था शेर का बच्चा, गाड़ी से खदेड़ने लगे कुछ ज़ालिम

Sanchita Pathak

हम इंसानों ने प्रकृति और जानवरों का जीना मुहाल कर रखा है. प्रकृति संरक्षण दिवस मनाने और जानवरों के लिए मार्मिक पोस्ट डालना हम नहीं भूलते. ये सब कर के हम ये समझ लेते हैं कि हमारा काम ख़त्म हो गया.

हाल ही में फ़ेसबुक पर एक NGO द्वारा Upload किए गए वीडियो से सारी सच्चाई सामने आ गई. Gujarat Forest नामक फ़ेसबुक पेज पर Upload किए गए इस वीडियो में कुछ लोग गाड़ी से एक शेर के बच्चे को खदेड़ते नज़र आ रहे हैं.

India Today

वीडियो में कार में बैठे लोग गुजराती में बातें कर रहे हैं और एक शेर के बच्चे को दौड़ा रहे हैं. कार की तेज़ गति के कारण शेर का बच्चा भी तेज़ भागने पर मजबूर हो गया, वीडियो का विश्लेषण करते हुए एक अधिकारी ने बताया.

Wildlife Protection Act के अनुसार, किसी भी वन्य जीव को दौड़ाना या परेशान करना ग़ैरकानूनी है. गुजरात के Asiatic Lions, की संख्या पूरे विश्व में कम है. ऐसे में अपने मज़े के लिए अबला जीव को इस तरह सताना अमानवीय है.

लेकिन दुख इस बात का है कि ये गुनहगार शायद ही पकड़े जाएं.  

Source: Scoop Whoop

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं