जापानी आर्टिस्ट Monomi Ohno को कार्डबोर्ड का इस्तेमाल कर स्कल्पचर बनाने में महारत हासिल है. जो कार्डबोर्ड के बक्से आपको किसी काम के नहीं लगते, वो इस आर्टिस्ट का हाथ लगते ही शानदार शो पीस बन जाते हैं. Monomi 3-D स्कल्पचर बनाती हैं.
Osaka University of the Arts से पढ़ी Monomi, 3-D एनीमेशन सीखना चाहती हैं. इसके लिए ज़रूरी सॉफ्टवेयर पर हाथ आज़माने से पहले उन्हें पैसे कमाने थे. उन्होंने अपने 3D मॉडलिंग के हुनर को ज़रिया बनाया और कार्डबोर्ड बॉक्स से आर्ट बनाने लगीं.
अब ये कार्डबोर्ड बॉक्स ही इनका कैनवास बन गए हैं. जो Monomi इतनी कुशलता से बना लेती हैं, वो लोगों की कल्पना से भी बाहर है. वो कार्डबोर्ड के इस्तेमाल से टैंक और राइफ़ल से लेकर कार्टून्स तक बना चुकी हैं.