ये ‘कार्डबोर्ड आर्टिस्ट’ अपने अनोखे हुनर से खाली कार्डबोर्ड के बक्सों से बनाती है शानदार स्कल्पचर

Komal

जापानी आर्टिस्ट Monomi Ohno को कार्डबोर्ड का इस्तेमाल कर स्कल्पचर बनाने में महारत हासिल है. जो कार्डबोर्ड के बक्से आपको किसी काम के नहीं लगते, वो इस आर्टिस्ट का हाथ लगते ही शानदार शो पीस बन जाते हैं. Monomi 3-D स्कल्पचर बनाती हैं.

Osaka University of the Arts से पढ़ी Monomi, 3-D एनीमेशन सीखना चाहती हैं. इसके लिए ज़रूरी सॉफ्टवेयर पर हाथ आज़माने से पहले उन्हें पैसे कमाने थे. उन्होंने अपने 3D मॉडलिंग के हुनर को ज़रिया बनाया और कार्डबोर्ड बॉक्स से आर्ट बनाने लगीं.

अब ये कार्डबोर्ड बॉक्स ही इनका कैनवास बन गए हैं. जो Monomi इतनी कुशलता से बना लेती हैं, वो लोगों की कल्पना से भी बाहर है. वो कार्डबोर्ड के इस्तेमाल से टैंक और राइफ़ल से लेकर कार्टून्स तक बना चुकी हैं.

आप भी Monomi की ये अनोखी आर्ट देखिये और बताइए आपका पसंदीदा स्कल्पचर कौन-सा है?

Boredpanda
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं