दोस्तों इंडिया में किसी हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स हो या किसी दूसरे देश में, हमारे मन में इनकी एक इमेज बानी होती है. लेकिन इन दिनों इंटरनेट पर एक नर्स ने खलबली मचा रखी है. आज हम आपके लिए इस नर्स जिसका नाम Carina Linn है की कुछ फ़ोटोज़ लेकर आये हैं. इन फ़ोटोज़ को देखने के बाद आपको समझ आ जाएगा कि क्यों Carina Linn को ‘World’s Hottest Nurse’ कहा जाता है.
ताइवान में रहने वाली Carina Linn इन दिनों Instagram पर अपनी सेल्फ़ी के चलते रातों-रात लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं.
23 साल की Carina ने अपने इंस्टाग्राम पर ऐसी कई सेल्फी पोस्ट की हैं, जिनके कारण उनको सबसे हॉट नर्स बताया जा रहा है.
Carina ताइवान के Min-Sheng General Hospital में काम करती हैं.
Instagram पर कुछ दिनों पहले ही Carina ने बिकिनी और अलग-अलग ड्रेसेज़ में करीब 64 फ़ोटोज़ शेयर कीं.
देखते ही देखते उनकी इन फ़ोटोज़ को देखकर उनके फ़ॉलोवर्स की संख्या 4 लाख से भी ज़्यादा हो गई है.
इस बारे में Carina का कहना है कि उनको ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि इन फ़ोटोज़ को शेयर करने के बाद उनके फ़ॉलोवर्स की संख्या इतनी हो जाएगी.
इसके साथ ही उन्होंने अपनी आलोचना करने वालों से कहा कि क्या कोई नर्स मॉडल नहीं बन सकती.
Carina ने कहा कि लाखों लोगों ने मेरी फ़ोटोज़ को लाइक किया, इससे वो बहुत खुश हैं.
आइये अब देखते हैं उनकी कुछ और बेहतरीन फ़ोटोज़, जो उन्होंने अपने Instgram अकाउंट पर शेयर की हैं: