क्रिएटिविटी की चादर ओढ़ कर फ़ोटोग्राफ़र्स ने अपने कैमरे से ज़िंदा किये फ़ेमस कार्टून कैरेक्टर्स

Sumit Gaur

बच्चों को टेलीविज़न पर कार्टून देखते हुए याद आ जाता है कि कैसे हम भी इनके लिए पागल हुआ करते थे. स्कूल से घर पहुंचते ही टी.वी. का रिमोट हाथ में कुछ ऐसे आ जाता था कि जब तक डांट न पड़ जाए छूटता ही नहीं था. हालांकि, अब समय के साथ-साथ सब बदल चुका है अपने पुराने कार्टून्स की जगह नए कार्टूनों ने ले ली है. भले ही आप बचपन में कार्टून्स के दीवाने रहे हों, घर पर सबसे सिर्फ़ कार्टून के लिए बड़े भाई-बहन से लड़े हों, पर क्या आप जानते हैं कि कार्टून्स के ऐसे किरदार असल ज़िंदगी में भी मौजूद हैं?

चौंक गए न! दरअसल कुछ फ़ोटोग्राफ़र्स ने कार्टून किरदारों को सच में दिखाने की कोशिश है. आज हम आपके लिए उन्हीं फ़ोटोग्राफ़र्स की कुछ ऐसी ही तस्वीरें ले कर आये हैं, जिनमें उन्होंने कार्टून किरादरों को ज़िंदा करने की कोशिश की है.

कार्टून की ये बिल्ली, तो आपको याद ही होगी. अरे वही, जो हमेशा खाने को देख कर मासूम-सा चेहरा बना लिया करती थी.

लो भाई Bambi और Thumper भी मिल गए.

अच्छा, तो ये सिम्बा यहां घूम रहा है!

ये मुसाफा कभी नहीं सुधरने वाला.

क्या Master Shifu एक बिल्ली थे?

कौन कहता है कि एक कुत्ता और एक लोमड़ी दोस्त नहीं हो सकते?

लो बिल्ला आज भी भूखा रह गया.

इन्हें, तो फ़िल्मों में होना चाहिए था बॉस.

अबे अलादीन को कहां छोड़ आये हो बे?

श्श्श… Timon और Simba सो रहे हैं.

आख़िरकार Shrek का गधा मिल ही गया.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं