जापान के इस Island पर है बिल्लियों का राज, इंसानों से ज़्यादा यहां हैं बिल्लियां

Jayant

जिन लोगों को बिल्लियों से प्यार है, जापान में उनके लिए एक ख़ास द्वीप है. जापान में इस द्वीप को Cat Island के नाम से जाना जाता है. वैसे तो ये जगह दूसरे विश्व युद्ध के बाद बिलकुल वीरान हो गई थी. उस वक़्त इस जगह की आबादी मात्र 900 रह गई थी और आज भी इस जगह पर बहुत कम इंसान रहते हैं.

ये द्वीप AOSHIMA नाम से जाना जाता है. यहां इंसान और बिल्ली का अनुपात 1 के बदले 6 का है. इस जगह न तो गाड़ियां हैं, न ही कोई दुकान और न ही कोई रेस्टोरेंट. अभी तक इस जगह पर ज़्यादा पर्यटकों का भी आना-जाना नहीं है, लेकिन बिल्लियों से प्यार करने वालों के लिए ये किसी जन्नत से कम नहीं.

इस द्वीप पर पहुंचने के लिए कोई सड़क नहीं है. नाव के ज़रिए लोग यहां आया-जाया करते हैं. इस छोटे से द्वीप पर हज़ारों बिल्लियां हैं. यहां आज भी उन्हीं लोगों के बच्चे रहते हैं, जो दूसरे विश्व युद्ध के बाद शहर की तरफ़ नहीं जाना चाहते थे. 1945 में इस गांव की आबादी 900 थी, लेकिन इतने सालों बाद इस द्वीप की आबादी में भारी कमी आई है.

इस द्वीप पर इंसान भले ही कम हों, लेकिन बिल्लियों की संख्या इतनी है कि इस द्वीप का नाम ही वहां जाने वाले लोगों ने Cat Island रख दिया है.

खैर जो भी हो, लेकिन जापान का ये द्वीप सच में बहुत अनोखा और शानदार है.  

Image Source: NBC NEWS

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं