दीपिका-रणवीर को सभी स्लेब्स ने बधाईंया दी लेकिन जो रणवीर के पापा ने कहा, उसके आगे सब फीके पर गए

Kundan Kumar

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड होने के बाद बधाइयों का तातां लग गया. 14 नवंबर को इटली में दोनों अभिनेताओं ने शादी की, 15 नवंबर की देर शाम पहली दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड हुईं.

अपोलड होते ही मिनटों में हज़ारों लोगों ने बधाईंया दे दी. फ़िल्म इंडस्ट्री के लोग और क्लोज़ फ्रेंड माने जाने वाले स्लैब्स भी पलक पसारे तैयार बैठे थे.

करण जौहर तो इतने उत्साहित थे कि दो बार बधाई डे डाली.

अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का ट्वीट मज़ेदार था, अनुष्का ने इस नई जोड़ी का शादीशुदा लोगों के ‘Club’ में स्वागत किया.

ज़ोया अख़्तर, कैटरिना कैफ़, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा ने उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर बधाई दी.

कुछ स्लेब्स कमेंट की भीड़ में गुम नहीं होना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपने अकाउंट से ट्विटर पर बधाई संदेश ट्वीट की किये

अंत में रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह भवानी ने नई बहु के लिए जो कहा, वो भी बताना ज़रूरी है. इसे जानने के बाद आपको रणवीर के पापा पर प्यार आ जाएगा. रणवीर के पिता जगजीत सिंह भवानी का कहना था- ये दीवानी तो भवानी हो गई.

समझ तो गए होंगे, फिर भी रणवीर के पापा के पोस्ट का रेफ़रेंस समझा दूं, फ़िल्म बाजीराव मस्तानी में दीपिका के कैरेक्टर मस्तानी ने रणवीर के कैरेक्टर बाजीराव के लिए गाना गया था- कहते हैं, ये दीवानी, मस्तानी हो गई…

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं