पूजा के पहले गणेश जी को याद करना है ज़रुरी, तो पूजा के बाद शिव के इस मंत्र की है ख़ास महत्ता

Manish

देवों के देव महादेव नामक सीरियल में सभी देखने वालों ने एक मंत्र के जाप को बार-बार सुना होगा. यह मंत्र है…

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्,

सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि.

bhmpics

इस मंत्र की महिमा अपने आप में काफ़ी अद्भुत है. महादेव को भोलेनाथ ऐसे ही नहीं कहा जाता है, इसके पीछे उनकी सादगी और भोलापन सबसे अहम वजह है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किसी तरह के बड़े कर्मकांड की ज़रुरत नहीं होती है. शिव तो एक लोटा शीतल जल, बिल्व पत्र और मंत्र जाप से ही ख़ुश हो जाते हैं.

worldhindunews

किसी भी मंत्र का जाप देवता विशेष को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है. शिव के इस मंत्र का जाप भी इसी लिए किया जाता है. भगवान शिव को सनातन धर्म में सभी का अग्रज माना जाता है. मंदिर हो या घर या कोई भी सार्वजनिक स्थान कहीं भी प्रभु को याद करते हुए ‘कर्पूरगौरं’ का जाप करके मन में शीतलता उत्पन्न की जा सकती है.

wordpress

अधिकांशत: इस मंत्र का जाप पूजा सम्पन्न हो जाने के बाद किया जाता है. इस मंत्र की महिमा जानने से पहले इसका आशय जानना भी काफ़ी महत्त्वपूर्ण है.

मंत्र और उसका आशय…

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्,

सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि.

जो कर्पूर जैसे गौर वर्ण वाले हैं, करुणा और दयालुता के अवतार हैं, संसार के सार हैं और भुजंगों (सांपों) का हार पहनने वाले हैं, वे प्रभु शिव, माता पार्वती के साथ सदैव मेरे हृदय में निवास करें और मुझे आशीर्वाद देते रहें.

पूजा के बाद इस मंत्र का जाप करने की वजह

theholidayspot

सनातन धर्म में किसी भी पूजा को आरम्भ करने से पहले भगवान गणेश की आराधना की जाती है. उसी तरह से किसी भी तरह की आरती के बाद ‘कर्पूरगौरम्’ का जाप करने का महत्त्व है. महादेव की इस स्तुति को शिव-पार्वती विवाह के समय भगवान विष्णु ने सर्वप्रथम गाया था.

launchora

इस स्तुति में भगवान शिव के महान दिव्य रूप के बारे में बताया गया है. इसका जाप करने से पूजा सफ़ल होती है और जातक को मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. शिव की स्तुति करने के लिए बस मन का शांत भाव में होना ज़रुरी है, उन्हें किसी भी तरह के आडम्बर की आवश्यकता नहीं होती है, इसलिए वो देवता और असुरों दोनों द्वारा पूजे जाते हैं. शांत भाव से कहीं भी, किसी भी समय भोलेनाथ का स्मरण किया जा सकता है.

Feature Image: whoa

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं