सालों पहले ली गयी तस्वीर में ये कपल था एक-दूसरे से अनजान, फिर फ़िल्मी अंदाज़ में हुआ मिलन

Akanksha Tiwari

चीन के इस कपल की कहानी जानने के बाद, आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा कि जोड़ियां सच में रब ही बनाता है. वरना भला ऐसे कैसे हो सकता है कि कोई अपने होने वाले जीवनसाथी के बेहद करीब होकर भी, बहुत दूर हो. ये कहानी थोड़ी नहीं, बल्कि बहुत फ़िल्मी है.

मिलिए Chengdu के रहने वाले कपल Mr. Ye और Ms. Xue से. आपको जान कर हैरानी होगी कि 11 साल पहले एक-दूसरे से अंजान ये कपल एक जगह पर था और दोनों अलग-अलग पोज़ देकर फ़ोटो खिंचवा रहे थे. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या कुछ और कि सालों बाद Chengdu शहर में दोनों का फिर से मिलन हुआ और दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे भी हैं.

हांलाकि, सालों साथ रहने के बाद भी Mr. Ye और Ms. Xue को कभी इस बात का अंदेशा नहीं हुआ कि दोनों का पहले भी सामना हो चुका है. वहीं एक दिन Ms. Xue को अपनी मां के घर पर एक पुरानी फ़ोटो मिली, उस फ़ोटो को देखते ही Mr. Ye ने उसमें ख़ुद को पहचान लिया.

Business Daily को दिए इंटरव्यू में Mr. Ye ने बताया कि ‘मैंने सुना था कि वो Qingdao गई थी और मैं भी वहां गया था. हम दोनों ने Fourth Square पर तस्वीरें भी ली थीं.’

कपल की कहानी सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर की जा रही है. आइए देखते हैं इस अनोखी कहानी कि कुछ प्यारी सी तस्वीरें:

1. भाई ये तो कमाल ही हो गया.

2. ये तस्वीर 18 साल पहले की है.

3. आस-पास होकर भी बहुत दूर था ये कपल.

4. सच में जोड़ियां ऊपर से बन कर आती हैं.

5. ये रहा सबूत.

6. रियल लाइफ़ में भी ऐसे चमत्कार होते हैं.

7. यूं ही ख़ुश रहो.

तो कैसी लगी आपको Mr. Ye और Ms. Xue की ये कहानी? कमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय बताना मत भूलिएगा. 

Source : Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं