‘किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार,
एक मुस्कुराहट कितना कुछ बदल सकती है. किसी के सोचने का नज़िरया, तो किसी के ग़मगीन चेहरे की उदासी दूर कर सकती है एक निश्छल, प्यारी सी मुस्कुराहट. सोशल मीडिया पर रोज़ाना हज़ारों तस्वीरें डाली जाती हैं. सेलेब्स, आम लोग अलग-अलग तरीके से मुस्कुराकर सेल्फ़ी डालते हैं. सेल्फ़ियों से लबरेज़ इस जहां में एक सेल्फ़ी ये भी है:
शेयर पर शेयर कर 5 बच्चों की ये अद्भुत और दुखदायी तस्वीर वायरल कर दी गई है. ये तस्वीर कहां की है और इसे खींचने वाला कौन है, ये तो पता नहीं पर ये तस्वीर ख़ुशी और ग़म एकसाथ दे रही है. इसे सबसे पहले फ़ोटोग्राफ़र अतुल कास्बेकर ने ट्विटर पर शेयर किया.
अलग-अलग सेलेब्स ने इसे शेयर किया है:
आम लोगों की इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया:
लेकिन कई लोगों को ये तस्वीर नक़ली लग रही है. अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर यही लिखा.
‘सविनय माफ़ी मांगते हुए मैं ये कहना चाहता हूं कि मुझे ये तस्वीर Photoshopped लग रही है. जिस हाथ ने चप्पल पकड़ रखी है, वो हाथ बच्चे के बाकी शरीर से अलग है.’
इसके जवाब में अतुल कास्बेकर ने लिखा,
सच है, एक तस्वीर हज़ार शब्दों के बराबर होती है.