चीन की ओलंपिक मेडल आर्मी का उभरता चेहरा है ये 7 साल का बच्चा, बना चुका है 8 पैक एब्स

Vishu

ओलंपिक में चीन की ज़बरदस्त सफ़लता को देखते हुए इस देश को गोल्ड मेडल की फ़ैक्ट्री कहा जाने लगा है. लेकिन चीन की ये हैरतअंगेज़ कामयाबी वहां के बचपन को कुरेद रही है. चीन में बच्चों को छोटी उम्र से ही ओलंपिक के लिए तैयार किया जाता है. बचपन की मासूमियत, देश के सम्मान की भेंट चढ़ गई है. 

चीन की इस मेडल आर्मी का एक ऐसा ही उभरता सितारा है, चेन यी. चेन ने महज़ सात साल की उम्र में ही 8 पैक एब्स और एक एथलीट जैसा शरीर बना लिया है. इस बच्चे को चीन के भविष्य का ओलंपिक चेहरा माना जा रहा है.

पिछले हफ़्ते पूर्वी चीन में 19वीं स्पोर्ट्स सम्मेलन के दौरान सात साल के इस करिश्माई बच्चे की तस्वीरें वायरल हुई थीं. महज़ छोटी सी उम्र में ही इस लड़के ने ऐसी बॉडी बना ली है, जिसकी दुनिया में कई नौजवान केवल कल्पना ही कर पाते हैं. 

चेन ने इस सम्मेलन के जिम्नास्टिक इवेंट्स में एक सिल्वर मेडल और छह गोल्ड मेडल भी जीते. पांच साल की उम्र में ही इस बच्चे ने ट्रेनिंग शुरू कर दी थी और दो साल की कड़ी मेहनत के बाद चेन एक बेहद फ़िट शरीर का मालिक बन बैठा है.

चीन को अक्सर कड़ी ट्रेनिंग के लिए आलोचना झेलनी पड़ती है. पिछले साल चीन से कुछ तस्वीरें जारी हुई थीं, जिनमें छह साल के बच्चों को अत्यधिक कठिन ट्रेनिंग दी जा रही थी. चीनी सरकार की क्रूरता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि एक यूथ एकेडमी की इन तस्वीरों में कई छोटी बच्चियां Handstand और ऐसी ही कई पोज़िशंस को प्रैक्टिस करते वक्त ज़ोर-ज़ोर से रोने लगी थीं, क्योंकि ये करना उनके लिए काफ़ी मुश्किल साबित हो रहा था.

चीन के इन विवादास्पद और मुश्किल तरीकों ने उसे ओलंपिक खेलों में ऐतिहासिक सफ़लता ज़रूर दिलाई है. 1980 में चीन ने अपने पहले ओलंपिक में हिस्सा लिया था. 2008 तक आते-आते वह ओलंपिक खेलों का बादशाह बन चुका था. बीजिंग में हुए इन ओलंपिक्स में चीन ने पहला स्थान प्राप्त किया था. वहीं 2012 के लंदन ओलंपिक्स में वह सिर्फ़ अमेरिका से ही पीछे था.

Source: The Sun

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका