आंखों को धूप से बचाने के लिए नहीं, बल्कि इमोशंस छुपाने के लिए हुआ था Sunglasses का आविष्कार

Sumit Gaur

आम से दिखने वाले Sunglasses की असली अहमियत, तो उस समय पता चलती है धूप में बाहर निकलते ही आंखें चौंधियाने लगती है. इसे लगाते ही ऐसा लगता है मानों धूप की तपिश हमसे हार गई हो. आंखों में इन्फेक्शन से ले कर हमारे स्टाइल स्टेटमेंट को दुनिया के सामने रखने वाले Sunglasses की कहानी भी कुछ कम दिलचस्प नहीं है.

enjoysun

दरअसल इसे बनाने वाले ने इसे आंखों की हिफ़ाज़त या स्टाइल के लिए नहीं बनाया था. बल्कि इसे बनाने के पीछे उद्देश्य था कि किसी तरह से आंखों के इमोशन को छुपाया जाये. Sunglasses का आविष्कार 12 सदी में चीन में हुआ था. उस समय इसका इस्तेमाल चीन के रसूखदार वाले लोग ही करते थे. इसके पीछे असल वजह किसी से बात करते समय अपनी आंखों को छिपाना था, जिससे सामने वाला शख़्स उनके आंखों में देखकर उनकी भावनाओं को न समझ सके

2oceansvibe

इसके बाद 1430 के आस-पास चीन की यही टेक्नोलॉजी इटली पहुंची, जहां उन्होंने इसके साथ थोड़े बदलाव करके आज के मॉडर्न Sunglasses से मिलता-जुलता मॉडल बनाया.

18वीं सदी में James Ayscough नाम के एक शख़्स ने इनमें और बदलाव किये, पर इन बदलावों का मकसद सिर्फ़ लोगों के आंखों की रौशनी को ठीक करना था. उन्होंने Sunglasses को लाल, हरे और नीले रंग ज़रूर दिए, पर उन्होंने कभी इसे धूप में इस्तेमाल करने के मकसद से नहीं देखा. Sunglasses का जो रूप हम आज देख रहे हैं उसकी शुरुआत 20 सदी के साथ हुई, जब इसका इस्तेमाल फ़िल्म स्टार्स और सेलेब्स करने लगे.

Feature Image Source: storiesofworld

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं