खेतों में सिर्फ़ धान नहीं उगाते, बल्कि शानदार चित्रकारी भी करते हैं चीन के किसान

Subhash

किसान धरती पर सिर्फ़ अनाज नहीं उगाता, बल्कि धरती का श्रृंगार करता है. आपने ये पंक्तियां अब तक सिर्फ़ सुनी होंगी, लेकिन धरती के श्रृंगार की ये तस्वीरें जो चीन की हैं, उन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. यहां धान की खेती करने वाले किसानों ने अपने खेत में बहुत बड़े शानदार 3D मास्टरपीस तैयार किए हैं.

हर साल चीन के शेनयांग में किसान धान के खेतों में इन रंगीन चित्रों को बनाते हैं. जिन्हें देखने के लिए यहां काफ़ी पर्यटक आते हैं. 

किसान धान के पौधों को अलग-अलग रंगों और लंबाई में विकसित करते हैं. जब फसल कटने को तैयार होती है, तो ये शानदार चित्र खेतों में दिखाई देते हैं.

धान के खेतों में रंगीन चित्रकारी करना एक स्थानीय परम्परा है. ऐसा ये किसान अच्छी फसल होने पर भगवान को खुश करने के लिए करते हैं, ताकि उनका आशीर्वाद बना रहे. हाल के वर्षों में नई तकनीकी के प्रयोग से इन चित्रों का स्वरूप पहले से काफ़ी बदल गया है. ये किसान तकनीकी प्रयोग से धान की पौध को अलग-अलग रंग देने के साथ इनकी लंबाई को कंट्रोल करते हैं. विभिन्न रंगों और छोटे-बड़े पौधों की मदद से इन शानदार 3डी चित्रों को तैयार किया जाता है.

ये हैं शेनयांग में धान के खेतों की कुछ तस्वीरें…

चीन को यूं ही ‘लेंड ऑफ़ ड्रैगन’ नहीं कहते…

धान के खेत में बना QR- कोड

परम्परागत चीनी योद्धा

चीन के ये खेत शानदार 3डी चित्रों के लिए दुनिया भर में जाने जाते हैं और पर्यटकों को लुभाते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं