एक चाइनीज़ एयरलाइन्स अपने क्रू मेंबर्स की नई ड्रेस की वजह से बन रही लोगों की पहली पसंद

Sumit Gaur

प्लेन में आपने एयरहोस्टेस और केबिन क्रू के मेंबर्स को देखा ही होगा. अरे वही जिनके चेहरे पर उनकी ड्रेस चार-चांद लगा देती हैं. अगर आप रेगुलर हवाई सफ़र के आदी हैं, तो आपको यही चांद पुराना लगने लगता है. एक चाइनीज़ हवाई कंपनी कस्टमर के इसी मूड को भांप चुकी है. इसके लिए उसने एयरहोस्टेस और केबिन क्रू के मेंबर्स के लिए नए ड्रेस कोड को लागू किया है, जिसे न सिर्फ़ एयरहोस्टेस, बल्कि कस्टमर द्वारा भी काफ़ी पसंद किया जा रहा है.

चाइनीज़ एयरलाइन्स Hainan Airlines ने एयरहोस्टेस और केबिन क्रू के मेंबर्स के कपड़ों को आकर्षक बनाने के लिए फ़ैशन डिज़ाइनर Laurence Xu की सहायता ली. Laurence Xu ने अपने इस डिज़ाइन को Paris Couture Week के दौरान भी पेश किया. Laurence के ये डिज़ाइन Cheongsam से प्रेरित थे, जिसमें चीन के पारंपरिक परिधानों को मॉडर्न लुक के साथ लोगों के बीच पेश किया गया.

Hainan Airlines के ब्रांड डायरेक्टर Xu Fei का कहना है कि ‘Hainan Airlines और Lawrence Xu के सहयोग से बनी ये ड्रेस सिर्फ़ एक ड्रेस नहीं है. इस ड्रेस से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चीन की सभ्यता के साथ-साथ उसकी आधुनिकता की झलक देखने को मिलेगी.’

आज हम आपके लिए इसी ड्रेस की कुछ तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे कसम से चाइना का जवाब नहीं.

लड़कियों के साथ-साथ ये ड्रेस लड़कों को भी निखारने का काम करती है.

आधुनिक चीन के साथ ही यहां की संस्कृति को भी दर्शाती है.

प्रसिद्ध डिज़ाइनर Laurence Xu ने किया है इसे डिज़ाइन.

Paris Couture Week के दौरान भी की जा चुकी है पेश.

फ़ैशन मैगज़ीन के कवर पेज पर मिल चुकी है इसे जगह.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं