अगर इस बच्चे के पेशाब में ख़ून नहीं आता, तो ये पता नहीं चल पाता कि इसके Penis में 26 Magnets हैं

Vishu

छोटे बच्चे अक्सर अपने आसपास की चीज़ों को लेकर बेहद उत्सुक रहते हैं, लेकिन कई बार यहीं उत्सुकता के चलते इनकी जान पर भी बन आती है. चीन में भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां एक बच्चे ने अपने Penis में 26 मैग्नेट घुसा लिए और इसका कारण भी अपने शरीर के प्रति जिज्ञासु होना ही था.

11 साल के इस बच्चे का नाम Pi Pi है. उसके घरवालों को इस मामले का तब पता चला जब उसके पेशाब में खून आने लगा. उसे Wenzhou शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसने अपने Urethera में मैग्नेट से बने खिलौने Buckballs को डाला था. इसकी वजह से उसके निचले हिस्से में सूजन आ गई थी. 

b’xe0xa4xa1xe0xa5x89xe0xa4x95xe0xa5x8dxe0xa4x9fxe0xa4xb0xe0xa5x8dxe0xa4xb8 xe0xa4xaexe0xa5x88xe0xa4x97xe0xa5x8dxe0xa4xa8xe0xa5x87xe0xa4x9f xe0xa4x95xe0xa5x8b xe0xa4xa8xe0xa4xbfxe0xa4x95xe0xa4xbexe0xa4xb2xe0xa4xa4xe0xa5x87 xe0xa4xb9xe0xa5x81xe0xa4x8f’

डॉक्टर्स का कहना था कि एक्स-रे रिपोर्ट के मुताबिक, लड़के के ब्लैडर और urethera में Neodymium मैग्नेट्स को देखा जा सकता था. Buckyballs नाम के इस खिलौने के चलते इस बच्चे की Urethera ट्यूब का काफ़ी हिस्सा ब्लॉक हो गया था जिसकी वजह से ये हिस्सा सूज गया और पेशाब में खून आना शुरू हुआ था. 

b’xe0xa4xacxe0xa4x9axe0xa5x8dxe0xa4x9axe0xa5x87 xe0xa4x95xe0xa5x87 Urethera xe0xa4x95xe0xa4xbe xe0xa4x8fxe0xa4x95xe0xa5x8dxe0xa4xb8 xe0xa4xb0xe0xa5x87′

Magnetism के चलते ये सभी 26 बॉल्स एक-दूसरे के साथ अटक गई थी. इन सभी बॉल्स को एक सर्जरी के सहारे इसी सप्ताह निकाला गया है. डॉ. वैंग का कहना था कि उसके ब्लैडर के अंदर 10 बॉल्स थी. इसके अलावा बाकी बॉल्स उसके Urethera के सामने अटकी हुई थी.

b’Magnetic Bead Chain’

डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे को घर पर कम से कम 15 दिन का आराम करना होगा. डॉक्टर वैंग का कहना था कि ऐसे मामले उन बच्चों में ज़्यादा देखने को मिलते हैं जो चीज़ों को लेकर बेहद उत्सुक होते हैं और जो अपने शरीर में हो रहे नए-नए बदलावों से गुज़र रहे होते हैं.

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं