इस बु​ज़ुर्ग की गर्दन दोगुनी से ज़्यादा फैल चुकी है, गलत इलाज के कारण 13 साल से ये दर्द झेल रहे हैं

Pratyush

दुनिया में लोगों की कई ऐसी तक्लीफ़ें हैं, जिन्हें देख कर हम अपनी सारी परेशानियों को बेहद तुच्छ समझने लगते हैं. इन्हें देखने के बाद हमें अपनी तकलीफें तो महज बहाना लगते हैं. ये वो लोग हैं जो पैसों से भी मजबूर हैं, बीमारी से भी और हालातों से भी. ये चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते, बस किसी दया के मोहताज रहते हैं.

चीन के रहने वाले Wang Zhixiang की स्थिति भी ऐसी ही है, करीब 13 साल पहले फ़ैक्ट्री में मजदूरी करते हुए Wang के गले में चोट लगी थी. जब उन्होंने अपनी गर्दन के दर्द को दूर करने का पारंपरिक तरीका अपनाया, तो उसका उलटा असर हो गया. Wang का गला दोगुने से ज़्यादा फैल गया और उसका मांस लटकने लगा. अब ये एक बड़ा ट्यूमर बन चुका है, जिससे Wang को काफ़ी दर्द होता है.

2004 में डॉक्टरों ने Wang की Hormonotherapy की थी, पर इससे उन्हें फ़ायदा होने के ​बदले नुकसान हो गया. पहले डॉक्टरों ने सोचा कि ये Thyromegaly है, जिस बीमारी में थायरॉयड सूज के बड़ा हो जाता है. बाद में पाया गया कि Wang को Lipoma है. Lipoma में कंधे पर, गर्दन, सीने या हाथ पर एक मुलायम सी मोटी गांठ पड़ जाती है. ये कैंसरमुक्त ट्यूमर 100 में से 1 व्यक्ति में देखा जाता है.

ये 55 साल का व्यक्ति अब अपने इलाज के लिए लोगों की मदद मांग रहा है. डॉक्टरों ने कहा है कि पहले गले का फैट काट कर निकाला जाएगा और उसके बाद उसे बढ़ने से रोका जाएगा.

इसके इलाज के लिए 100,000 Chinese Yuan यानि करीब 9.5 लाख रुपये लगेंगे. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं