260 फीट पर बना ये मंदिर, साल 1146 से टिका है केवल एक लकड़ी के खंबे पर

Priyodutt Sharma

ऊपर ये जो फोटू दिख रही है ना भाई लोग? जे एक मंदिर की है. मंदिर चीन में है. मंदिर को देख कर क्या लगता है कि किसी मसले पर बात करने जा रहे हैं हम? जाहिर सी बात है हम इसकी बनावट और मान्यताओं पर भी बात करेंगे.

इस मंदिर का नाम Ganlu Temple है. चीन के दक्षिण-पश्चिम के पहाड़ी हिस्से में यह मंदिर स्थित है.

“Ganlu” शब्द का अनुवाद करके देखा जाये तो इसके माने “ओंस की बूंद” से है. पहाड़ पर बना यह मंदिर 1146 में बनाया गया था. गौर करने लायक यह बात है कि मंदिर केवल एक लकड़ी के खंबे पर बीते कई सालों से टिका हुआ है.

इस मंदिर को लेकर ऐसी मान्यता है कि जिन दंपतियों को संतान नहीं होती, वो यहां आकर मन्नत मांगते हैं. भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना से जल्द ही उन्हें संतान सुख प्राप्त होता है.

यह मंदिर Ye Zuqia द्वारा अपनी मां की याद में बनवाया गया था.

हर साल यहां कई लोग अपनी मनोकामना के साथ-साथ लकड़ी के खंबें पर टिके इस मंदिर को देखने के लिए आते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं