चीनी वर्कर्स ने किया वो, जो ना कभी देखा ना सुना. मंदिर के एक हिस्से को उठाकर दूसरी जगह पर रख दिया

Sanchita Pathak

शंघाई के कुछ वर्कर्स ने किया एक ऐतिहासिक काम. यहां पर 2000 टन वज़न वाले 99 साल पुराने एक मठ को अपने जगह से हटाया गया है.

शंघाई स्थित Jade Buddha Temple के The Grand Hall को उसकी जगह से हटाया गया है. Over-Crowding की समस्या के कारण ऐसा किया गया है. ये Temple सेंट्रल शंघाई के Famous Temples में से एक है.

Daily Mail के अनुसार, सितंबर की शुरुआत में ये काम किया गया. 2014 में शुरू हुए Restoration प्रोजेक्ट के अंतर्गत ऐसा किया गया.

इतने बड़े Structure को हटाकर दूसरी जगह स्थापित करना अपनेआप में ही एक अनोखी बात है. इस हॉल के अंदर कई बड़ी मूर्तियां भी रखी हैं.

40 Hydraulic Jacks और 10 Tracks की मदद से इस हॉल को अपने जगह से हटाया गया है. 2 सितंबर को इस काम को बौद्ध प्रार्थना के साथ शुरु किया गया.

गौरतलब है कि इस मंदिर की बौद्ध प्रतिमाओं को 1882 में बर्मा से बनवाकर लाया गया था. इसके साथ 3 अन्य मूर्तियां भी थीं.

ऐसा पहली बार हुआ होगा कि भीड़ को काबू में करने के लिए किसी मंदिर के हिस्से को एक जगह से हटाकर दूसरी जगह पर रखा गया हो.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं