गूगल में जॉब की न्यूज़ जिस बच्चे की हुई थी वायरल, उसके बारे में कंपनी को ही ख़बर नहीं

Jayant

हाल ही में चंडीगढ़ में पढने वाले हर्षित को गूगल में मिली इंटर्नशिप ने हर किसी को हैरान कर दिया था. ख़बर के हिसाब से इंटर्नशिप के दौरान कंपनी उसे 4 लाख रुपये महीने स्टाइपेंड देने की बात सामने आई थी. 

लेकिन जैसे ही ये ख़बर सोशल मीडिया  वायरल हुई, कंपनी ने बताया कि ऐसी कोई ख़बर उनके पास नहीं है. गूगल  के अधिकारियों ने बताया कि उनके पास न तो हर्षित के बारे में कोई Mail है और नहीं इस बारे में कैसी भी ख़बर. उन्हें जो भी पता चला है वो सोशल मीडिया के ज़रिए पता चला है.

Indian Express

ख़बर ये भी थी कि उसे इंटर्नशिप के बाद कंपनी ने जॉब भी ऑफ़र कर दी है. लेकिन इस  बार में भी कंपनी से साफ़ मना कर दिया.

deluxe
एक निजी पेपर से बात करते हुए हर्षित ने बताया था कि ‘ये जॉब किसी सपने जैसी है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मुझे ये जॉब ऑफ़र हुई है. मेरे जैसे आम लड़को को ऐसी जॉब मिल सकती है.’

अगर इस ख़बर में थोड़ी सच्चाई है, तो हर्षित के लिए थोड़ी सी मुश्किल हो सकती है. उसे जो खुशी मिली थी अगर जल्द ही खत्म हो सकती है.

HT

सोशल मीडिया पर वायलर होती इस ख़बर में कितनी सच्चाई है और कैसे हर्षित को इंटर्नशिप की बात पता चली, ये तो ज्लद ही पता चलेगा. लेकिन जो भी हो, ये ख़बर हर्षित के लिए दिल तोड़ने जैसी हो सकती है.

Source: Indianexpress

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं