एक ही कपड़े रोज़ स्कूल पहन कर आता था ये बच्चा, सहपाठियों ने की मदद, Video देख भर आएंगी आंखें

Ishi Kanodiya

सात समंदर पार से हम आपके लिए आज एक ऐसी ख़बर लेकर आए हैं जो आपका दिन बना देगी. 

स्कूलों में बच्चे अक्सर झुंड बनाकर दूसरे बच्चों को परेशान करते है और उनका कई बार शोषण तक करते हैं. ये हर दूसरे स्कूल की कहानी है, चाहे भारत हो या अन्य किसी देश का स्कूल. 

sabafamilyfoundations

अमेरिका के एक शहर मेम्फिस में MLK स्कूल के दो बच्चों, क्रिस्टोफर ग्राहम और एंटवान गैरेट ने अपने एक सहपाठी मदद की. 

माइकल टॉड को कुछ बच्चे पिछले तीन हफ़्ते से इसलिए परेशान कर रहे थे क्योंकि वो हर दिन एक ही तरह के कपड़े पहन कर आता था.

क्रिस्टोफर ग्राहम और एंटवान गैरेट से ये देखा न गया और वो दोनों अपने कपड़े, जूते और वो हर चीज़ लाकर माइकल को दी जिससे कोई उसे और परेशान न कर सके. 

क्रिस्टोफर ग्राहम और एंटवान गैरेट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गया. 

‘मुझे पूरी ज़िंदगी डराया और परेशान किया गया है. मेरे पास सच में घर पर कपड़े नहीं है. मेरी मां मेरे लिए कपड़े नहीं ख़रीद सकती क्योंकि मैं बहुत जल्दी बड़ा हो रहा हूं.’, टॉड ने बताया. 

ग्राहम ने FOX13 से की बात में कहा, ‘जब मैंने लोगों को हंसते और उसे परेशान करते देखा, तो मुझे लगा जैसे मुझे कुछ करने की ज़रूरत है.’ 

‘तुम लोग मेरी पूरी ज़िदगी के सबसे अच्छे लोग हो.’ टॉड ने क्रिस्टोफर ग्राहम और एंटवान गैरेट को कहा. 

ladbible

‘ये मेरे लिए एक भावुक पल था. मैं रोने वाला था.’ गैरेट ने टॉड को कपड़े देने की बात कही, जिसमें उसके एक नई जोड़ी के जूते भी शामिल थे. 

ग्राहम भी लगभग रोने लगा था खासकर जब टॉड ने बाद में उसको बताया कि वो और गैरेट पहले लड़के थे जिसने उसे पहली बार कोई तोहफ़ा दिया.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं