टॉयलेट को ज़्यादा साफ़ रखने की आदत आपकी जान ले सकती है, ये स्टडी तो यही कहती है

Komal

एक साफ़ बाथरूम किसी का भी मूड अच्छा कर सकता है. कई लोगों को अपना बाथरूम साफ़ करना इतना पसंद होता है कि तब तक उसे रगड़ते हैं, जब तक टाइल्स चमक न जायें. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो आपके लिए एक बुरी ख़बर है. ये आदत आपकी जान भी ले सकती है.

जो लोग बाथरूम की सफ़ाई में ब्लीच का इस्तेमाल करते हैं, ख़तरा उनके लिए और भी ज़्यादा है. ये आदत आपको फेंफड़ों की बीमारी दे सकती है. साइंटिस्ट तो यही कहते हैं.

एक नयी स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के संपर्क में रहने से Chronic Obstructive Pulmonary Disease (COPD) होने का ख़तरा 22% से 32% तक बढ़ जाता है.

COPD से ब्रिटेन में हर साल 25,000 लोगों की जान जाती है. 55,000 नर्सेज़ को COPD हो चुका है. Disinfectants के ज़्यादा इस्तेमाल से ये बीमारी हो सकती है. शोधकर्ताओं का कहना है कि हॉस्पिटल जैसी जगहों पर सफ़ाई के वक़्त ज़्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है.

आप भी अगली बार टॉयलेट की सफ़ाई करते हुए ध्यान रखना कि हानिकारक केमिकल वाले क्लीनर ज़्यादा इस्तेमाल न करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं