हम लड़के, लड़कियों के लिए सबसे मुश्किल काम क्या होता है? अगर हम घर में बैठ कर इन्टरनेट पर चैटिंग कर रहे हों, या फेसबुक पर किसी दोस्त से बतिया रहे हों, तभी मां का आदेश आ जाये कि बेटा अपने कपड़े फोल्ड करके सही से रख लो. बस इतना सुनते ही हमारे तन-बदन में आग सी लग जाती है. इसकी वजह है, कपड़े फोल्ड करने की सही तकनीक का पता ना होना. वैसे हमेशा यही होता है कि जब तक आप किसी चीज़ से डरते रहे हैं और अचानक उसी काम को निपटाने की सही मस्त वाली तकनीक मिल जाये, तो कसम से मज़ा आ जाता है.
अगर कपड़े मोड़ कर रखने में आपका दम निकल जाता है, फिर ये आपके लिए ही है. हम बताने जा रहे हैं आपको कुछ ऐसे ही टिप्स जिनको जान कर आप बन सकते हैं कपड़ा फोल्ड चैंपियन.