अगर सोना पसंद है, तो जापान चले जाओ क्योंकि यहां कर्मचारियों को नींद लेने के दिये जा रहे हैं पैसे

Akanksha Tiwari

जापान अपने डिसिप्लिन और तमाम सुख-सुविधाओं के लिए जाना जाता है. इस देश में कई ऐसी ख़ूबियां हैं, जो शायद बाकि अन्य देशों के लिए प्रेरणादायक हैं. फ़िलहाल हमें जिस ख़ूबी के बारे में पता चला है, उसे जानने के बाद हर कर्मचारी का दिल गदगद हो जाएगा. Kazuhiko Moriyama का कहना है कि जो लोग अच्छी नींद लेकर शरीर को आराम देते हैं, वो बिज़नेस के लिए अच्छे होते हैं.

executivegrapevine

यही नहीं, Wedding Organiser, Crazy Inc. द्वारा उन कर्मचारियों को तोहफ़े के रूप में पाइंट भी दिये जा रहे हैं, जो हफ़्ते के पांच दिन रात में करीब 6 घंटे की नींद लेते हैं. इस नियम के तहत पूरी नींद लेने वाले कर्मचारियों को हर साल 64,000 Yen ($570) दिये जाएंगे, जिसे वो कंपनी के कैफ़ेटेरिया में खाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं लोगों की नींद का सही जायज़ा लेने के लिए Mattress Manufacturer द्वारा Airweave Inc नामक एक ऐप भी तैयार किया गया है.

bbc

रिपोर्ट के अनुसार, जापान में 20 साल की उम्र वाले 92 प्रतिशत लोग ऐसे हैं, जो ठीक से सो नहीं पाते. इसके साथ ही हेल्थ प्रोडेक्ट मेकर Fuji Ryoki का मानना है कि देश में वर्क प्रेशर की वजह से कई कर्मचारियों की मौत हो जाती है. Moriyama का मानना है कि कार्यलय में बेहतर प्रदर्शन के लिए कर्मचारियों का आराम करना बेहद ज़रूरी है. Crazy Inc. सिर्फ़ नींद ही नहीं, एक्सरसाइज़ और सही खान-पान को भी प्रमोट कर रहा है.

काश! हमारे यहां भी ऐसा रूल बनाया जाता.

Source : HT

Feature Image Source : Chopra

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं