मेकअप में किसी को देख कर कभी फ़िदा मत होना, क्या पता असलियत कुछ इन 20 फ़ोटोज़ सी हो!

J P Gupta

कभी-कभी जो होता है, वो दिखता नहीं और जो दिखता है, वो होता नहीं.

दिखता-होता

होता-दिखता

सर घूम जाए, इससे पहले बता देते हैं कि ये खुजली क्यों है. दरअसल, चीन में महिलाएं एक ऐसी मेकअप टेक्निक का इस्तेमाल कर रही हैं, जिसे इस्तेमाल करने के बाद उन्हें उनके घरवाले भी नहीं पहचानते.

यकीन नहीं आता तो एक नज़र Sculpted चेहरा उतारती इन महिलाओं की तस्वीरों पर डाल लीजिए:

इनको देखिए इन्होंने नकली नाक ही लगा ली थी.

पहले गुड़िया बाद में बुढ़िया.

इनका असली चेहरा कितना सुंदर था, फिर भी इन्होंने न जाने क्यों ऐसा किया.

इनके तो गाल ही नकली निकले.

ये देखो इनकी पहले और अब की तस्वीर में कितना फ़र्क आ गया है.

अपने नकली चेहरे को उतारती एक और मोहतरमा.

ये गोल चेहरे वाली महिला अब लंबे चेहरे की बन गई.

ये मोहतरमा तो किसी सीक्रेट एजेंट जैसी दिख रही हैं.

पहले कुछ और बाद में कुछ और.

इन्होंने तो मेकअप के मायने ही बदल दिए.

क्या से क्या हो गया…

पहले वाली शक्ल ही ठीक थी.

ऐसा लगता है इन्होंने कोई मुखौटा लगा रखा हो.

अरे रे रे…

ये मेकअप की तौहीन है.

अब ये कितनी भयानक लग रही हैं.

मेकअप के नाम पर धोखा है ये तो.

लगता है मेकअप उतार कर इन्हें काफ़ी राहत मिल गई है.

अब ये कोई अजनबी लग रही हैं.

इन्हें इसकी ज़रूरत ही नहीं थी.

आख़िर में इन नकली चेहरे वाली महिलाओं का एक वीडियो भी देख लीजिए:

https://www.youtube.com/watch?v=7OmjrliJUps

क्या आप इस फ़ेक फ़ेस वाले मेकअप को ट्राई करना चाहेंगे? 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं