रेगिस्तान के बीचों-बीच शिप में पड़े बेकार कंटेनर से एक डिज़ाइनर ने तैयार किया सपनों का महल

Sumit Gaur

रेगिस्तान के बीच एक शिप कंटेनर के बीच रहने का ख़्याल ही गर्मी से पसीने छुड़ा देता है, पर लंदन के रहने वाले डिज़ाइनर James Whitaker ने इनके साथ कुछ ऐसा प्रयोग किया है कि हर कोई इसके लिए तरस रहा है. दरअसल जेम्स ने इन कंटेनर से एक ऐसा घर तैयार किया है, जिसमें हर वो चीज़ मौजूद है, जो एक आम घर में होती है.

इस प्रोजेक्ट के बारे में जेम्स का कहना है कि ‘साल की शुरुआत में मेरा एक क्लाइंट अपने दोस्तों के साथ एक रोड ट्रिप पर गया, जहां उसने Joshua Tree में अपने प्लॉट को दोस्तों को दिखाया. इसके बाद वो मुझसे मिला और इस प्रोजेक्ट पर काम करने को कहा.’

कैलिफ़ोर्निया के गर्म रेगिस्तान के बीचों-बीच 90 एकड़ के इस प्लॉट पर जेम्स ने ये घर डिज़ाइन किया. इस घर को The Joshua Tree Residence का नाम दिया गया है, जिसकी खिड़कियों से आप पास के ख़ूबसूरत नज़ारों को देखने के साथ ही घर में बड़े आराम से रह सकते हैं.

यहां गर्म हवाओं के लिए कोई रास्ता नहीं है. 

बिस्तर पर लेटे हुए बाहर के नज़ारे.

मेहमानों के लिए खातिरदारी की जगह.

सूरज को देखते हुए खुद से बातें करना.

नीले आसमान के नीचे बना आशियाना.

सबकी आंखों के सामने, पर सबसे दूर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं