अगर किसी को दुनिया का बेस्ट पापा बनना है, तो उसका एक ही मूल मंत्र है, बच्चों के साथ बच्चा बन जाओ और यही किया है सिमोन हूपर ने. सिमोन चार बेटियों के पिता हैं, सबसे बड़ी बेटी की उम्र 9 साल उससे छोटी की उम्र 6 साल और 10 महीने की जुड़वा बेटियां.
सिमोन अपने बच्चों के साथ बिताये पलों को इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हैं, जिसे लोगों द्वारा पसंद किया जाता है. इंस्टाग्राम पर सिमोन के फॉलोवर्स की संख्या लगभग 2 लाख है. इन तस्वीरों में एक पिता की मस्ती भी होती है और उसकी परेशानियां भी. सिमोन अपनी बेटियों के लिए कई भूमिका निभाते हैं, जैसे कभी टीचर, कभी टैक्सी ड्राइवर, तो कभी पेड़ बन जाते हैं.
अपनी बेटी को Sex Education के बारे में बताना एक पिता का भी कर्तव्य होता है.
सिमोन अपने Girl Gang के साथ इंटरनेशनल गर्ल डे मनाने के लिए तैयार हैं.
वक़्त के साथ सिमोन ने बिस्तर की एक साइड सोना सीख लिया है.
शक्ल पर मत जाइये, एक पिता के लिए उसके बच्चे कभी बोझ हो ही नहीं सकते.
इस पल के एहसास को शब्दों में ढालना नामूमकिन है, इसे बस महसूस किया जा सकता है.
पिता और बेटी में होड़ मची है कि कौन सबसे तेज़ चिल्ला सकता है…
बच्चों ने यहां भी अपने पापा का साथ नहीं छोड़ा…
एक पिता को अपने बच्चे के लिए कुछ भी बनना पड़ सकता है, एक पेड़ भी.
आज बच्चों को तैयार करने का काम सिमोन को सौंपा गया है.
‘आज मैं ऊपर, पापा नीचे’
इन नन्हें हाथों को कमज़ोर समझने की भूल मत कीजिएगा. संगठन में शक्ति है.
इन दोनों जुड़वा बहनों को पापा का साथ मिल जाए, तो फिर इन्हें कुछ नहीं चाहिए.
बच्चों के हाथ में फ़ोन का जाना हमेशा ख़तरनाक साबित होता है.
स्कूल बच्चे जाते हैं, लेकिन होमवर्क पापा को करना पड़ता है. नहीं तो बिटिया रानी को डांट पड़ जाएगी.
क्योंकि सिमोन जानते हैं कि उनके बच्चों के लिए क्या सही है.
पापा के साथ-साथ बच्चों को भी शॉपिंग करना बहुत पसंद है.
पापा से कहानी सुने बिना बच्चों को निंद कहां आती है, कहानियों में बनावटी आवाज़ों का होना भी ज़रूरी है.
अगर मम्मी घर पर न हों तो, मिनट भी नहीं लगता सारे सामान को तितर-बितर करने में.
सिमोन खुद अपनी भूख को भूल सकते हैं, लेकिन बच्चों के खाने का टाइम कभी नहीं भूल सकते.
हैप्पी फैमली.
सिमोन को बच्चों की ख़ातिर इस खेल में पड़ोसियों से जीतना तो पड़ेगा, इज्जत का सवाल है.
मम्मी से छुप-छुप कर आइसक्रीम खायी जा रही है.
दोनों बड़ी बहनें बच्चे को बदमाशी करना सिखा रही हैं.