मुंबई के इस कॉन्स्टेबल ने दोस्त की कार को एम्बुलेंस बनाया और अब कर रहें हैं कोरोना मरीज़ों की मदद

Sanchita Pathak

कोविड-19 पैंडमिक के दौर में ज़रूरतमंदों की मदद के लिए नेक़ बंदे कहीं न कहीं से पहुंच ही रहे हैं. अपनी परवाह न किये बग़ैर फ़्रन्टलाइन वर्कर्स लोगों की ज़िन्दगी बचाने में जुटे हैं.


कोविड-19 पीड़ितों की मदद करने के लिए मुंबई के एक पुलिसवाले ने अपने दोस्त की Omni को एम्बुलेंस में बदल दिया.   

Twitter

Times Now News की एक रिपोर्ट के अनुसार, तेजस सोनवणे कफ़ परेड पुलिस स्टेशन में पोस्टेड हैं. तेजस ने Omni को न सिर्फ़ ‘कोविड एम्बुलेंस’ में बदला बल्कि वो PPE किट पहनकर ख़ुद मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाते हैं. पेट्रोल का ख़र्च भी वो अपनी जेब से देते हैं. 

मुबंई पुलिस ने तेजस का वीडियो शेयर किया 

कुछ दिनों पहले सोनवणे ने अपने दोस्त की गाड़ी ली और उसे ऐंबुलेंस में बदल दिया. उन्होंने अब तक कई मरीज़ों की मदद की है. 

ट्विटर की प्रतिक्रिया-

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं