पुलिस अधिकारी के बेटे का बिलख कर रोना और उनका कहना ‘जल्दी आ जाऊंगा’, आंखों में आंसू दे गया

Akanksha Tiwari

ख़ाकी वर्दी पहन कर देश की सुरक्षा करना आसान काम नहीं है. इसके लिये पुलिसकर्मियों और जवानों को कई कुर्बानियां देनी पड़ती है, उनके लिये परिवार और ज़िंदगी से बढ़ कर देश होता है. शायद आपको इस चीज़ का अहसास चंद शब्दों से न हो, पर पिता-पुत्र का भावुक कर देने वाला वीडियो देख कर ज़रूर हो जायेगा.  

NDTV

दरअसल, इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी का बेटा, उनसे ड्यूटी पर न जाने की ज़िद कर रहा है. वीडियो में बच्चा अपने पिता को घर पर रोकने की पूरी कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. वो रोता है, अपने पिता के पैर तक पकड़ लेता है, ताकि वो घर से बाहर न जा पायें.  

अपने बेटे को इस तरह बिलखता देख पुलिस अधिकारी उसे शांत कराने की कोशिश करते हुए कहते हैं, ‘बेटा, जल्दी आ जाउंगा, जान दे बेटा.’ हांलाकि, इसके बाद भी बच्चा चुप नहीं होता और अपने पिता के पैरों को पकड़ कर, उन्हें रोकने की हर संभव कोशिश करता है.   

1 मिनट 25 सेकेंड के इस वीडियो को @arunbothra पुलिस अधिकारी के ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख कर ट्वीटर की जनता बेहद भावुक नज़र आई.   

पुलिस अधिकारी का ऑफ़िस के लिये निकलना और उनके बेटे का उन्हें इस तरह रोकना दिल पिघला गया है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं