75 सालों से जैसी की तैसी बनी हुई ये ब्राइडल डमी, लोग कहते हैं ये पुतला नहीं बल्कि लाश है

Akanksha Tiwari

Mexico के Chihuahua से एक ऐसी अजीबो-गरीब ख़बर सामने आई है, जिसे सुनने के बाद किसी भी इंसान के पसीने छूट जाएं. दरअसल, फ़ोटो में आपको जो Mannequin दिखाई दे रही है, वो असल में Mannequin नहीं, बल्कि La Pascualita की लाश है, जिसे 75 सालों से संरक्षित करके रखा गया है. बात 25 मार्च 1950 की है, जब इस ब्राइडल Mannequin को Chihuahua की एक दुकान पर रखा गया था. हालांकि, इतनी सुंदर Mannequin को देखकर ये बिल्कुल नहीं कहा जा सकता कि ये एक मृत लड़की का शरीर है.

सालों से बरकरार La Pascualita की सुंदरता को देख स्थानीय लोगों को कुछ अंदेशा हुआ. इसके साथ ही उन्होंने ये भी नोटिस किया कि दुकान के ओनर Pascuala Esparza का Mannequin के साथ कुछ अनोख़ा संबंध है. Ripley के मुताबिक, शहरवालों का मानना है कि ये दुकान के ओनर की बेटी का शव है, जो अपनी शादी वाले दिन Black Widow Spider के काटने से मर गई थी. हालांकि, लड़की की मां ने इस तरह की किसी भी अफ़वाह से इंकार किया है.

वहीं दुकान में रखी इस Mannequin के हाथ-पैर भी बिल्कुल इंसानों जैसे हैं. दुकान की कार्यकर्ता Sonia Burciaga का कहना कि हफ़्ते में दो बार डमी के कपड़े चेंज किए जाते हैं. इस दौरान उसके पास जाते ही डर की वजह से मेरे हाथों से पसीने छूटने लगते हैं.

La Pascualita के रख-रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाता है. अगर मेक्सिको के क्लाइमेट की बात करें, तो भी इतने सालों तक एक चीज़ इतनी अच्छी कंडीशन में कैसे रह सकती है.

इस Mannequin के साथ कुछ तो गड़बड़ ज़रूर है, वरना यूं ही बिना आग के धुंआ कहां होता है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं