दुनिया में है एक ऐसा भी देश, जिसकी जनसंख्या है मात्र 27

Komal

हम ऐसे देश में रहते हैं, जिसमें एक संयुक्त परिवार में ही 25-30 सदस्य होते हैं. इसलिए ये जानकारी वाकयी बड़ी चौंकाने वाली है कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जिसमें केवल 27 लोग रहते हैं.

जी हां, इस देश की कुल जनसंख्या 27 है. इसे दुनिया का माइक्रो नेशन भी कहा जाता है. आइये जानते हैं इस अनोखे देश के बारे में कुछ रोचक तथ्य:

1. बात हो रही है इंग्लैंड के सफ़ोल्क समुद्री तट से करीब 10 किलोमीटर दूर बसे सीलैंड की. सुनने मे अटपटा लगता है, पर ये सच है कि इस देश में मात्र 27 लोग रहते हैं.

2. सीलैंड एक समुद्री किले पर बसाया गया है, द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने इसे बनाया था. सीलैंड का क्षेत्रफल काफ़ी कम है.

3. 9 अक्टूबर 2012 को रॉय बेट्स नाम के व्यक्ति ने खुद को सीलैंड का प्रिंस घोषित कर दिया था. रॉय बेट्स की मृत्यु के बाद इस पर उनके बेटे माइकल की हुकूमत है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सीलैंड को मान्यता नहीं मिली है.

4. रॉय बेट्स ने सीलैंड के लिए डाक टिकट, पासपोर्ट और करेंसी भी निकाली. करेंसी पर रॉय बेट्स की पत्नी जॉन बेट्स की तस्वीर है, इस देश का अपना एक झंडा भी है, जिसका रंग लाल, सफ़ेद और काला है.

5. इस देश के लोगों के पास अपनी जीविका चलाने का कोई साधन नहीं है, लोग बेरोज़गार हैं.

6. जब पहली बार इंटरनेट के द्वारा लोगों को इसके बारे में पता चला, तो इस देश को खूब डोनेशन दिया गया. इससे यहां रहने वाले लोगों को आर्थिक मदद मिली.

7. फ़ेसबुक पर ‘प्रिंसिपैलिटी ऑफ़ सीलैंड’ के नाम से इस देश का एक पेज भी बना हुआ है, जिसे लगभग 92 हज़ार लोगों ने लाइक किया है. अब इस छोटे देश को देखने टूरिस्ट भी पहुंचने लगे हैं.

8. सीलैंड को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता नहीं मिली है. इस कारण से दुनिया का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी माना जाता है, जिसका क्षेत्रफल 0.44 वर्ग किलोमीटर है और जनसंख्या 800 है.

इस हिसाब से तो भारत के हर घर में देश बसते हैं!

Source: Naukrinama

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं