एक कपल ने अपनी पोती के लिए ऑर्डर की थी साइकिल, पर जब पार्सल खोला तो उनको मिला एक भयानक Surprise

J P Gupta

देश हो चाहे विदेश ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज़ आजकल लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है. बीते कुछ वर्षों में अपने यहां भी कभी भी कहीं भी इंटरनेट के ज़रिये ख़रीदारी करने का ये चलन तेजी से बढ़ा है. वहीं कुछ ऐसे भी मामले सामने आए हैं जब आपने ऑर्डर किया कुछ और डिलिवर हुआ कुछ और. मगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा सिर्फ़ भारत में ही होता, तो आप बिल्कुल ग़लत हैं. विदेशों में भी अकसर ऐसी ग़लतियां होती रहती हैं. ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है कैलिफ़ोर्निया से.

avoncycles

हुआ यूं के यहां के एक कपल ने अपनी पोती के लिए ऑनलाइन एक साइकिल ऑर्डर की थी. लेकिन जब उनके घर पर साइकिल का पार्सल आया, तो इसे खोलने के बाद उनकी हवाइयां उड़ गईं, क्योंकि इसमें साइकिल की जगह एक दाढ़ी वाली ड्रैगन छिपकली निकली. जिसको देख कर ये कपल डर गया. 

इस पूरे घटनाक्रम को रिवरसाइड काउंटी एनिमल सर्विसेज़ ने अपने फ़ेसबुक पेज पर शेयर किया है. इसमें बताया गया है कि, Brummett ने साइकिल को देखने के लिए जब पैकेट खोला, तो उसमें से एक बड़ी छिपकली बाहर निकली. पैकेट से बाहर निकली छिपकली उनके कंधों को देख रही थी और शायद ये सोच रही थी कि वो कहां आ गई.

lizardtypes

फिर Brummett ने एनिमल वेल्फ़ेयर को कॉल किया और इसे उन्हें सौंप दिया. फ़िलहाल ये छिपकली रिवरसाइड काउंटी एनिमल सर्विसेज़ के कब्जे में है. वो यहां अपनी लाइफ़ कैसे इंजॉय कर रही है, इसे आप इस वीडियो में देख सकते हैं.

इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है. लोग इसे ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी की लापरवाही बता रहे हैं. इसीलिए कहते हैं कि ऑनलाइन शॉपिंग करते वक़्त कुछ सावधानी ज़रूर बरतनी चाहिए. वरना मंगाओगे कुछ और मिलेगा कुछ.

लेकिन ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी कई बार इस तरह की ख़बरें आ चुकी हैं जब कस्टमर ने आर्डर कुछ किया था और पार्सल में कुछ और ही निकल आया. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं