सच में ज़माना बदल रहा है और लोगों की सोच भी. इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में हुई ये शादी है, जिसकी सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हो रही है. बात ये है कि इस कपल ने समाज की रुढ़िवादी विचारधारा को तोड़ते हुए, शादी के वक़्त एक-दूसरे के पैर छुए.
दीपा खोसला और Oleg Buller ने आपसी सहमति से शादी के बाद एक-दूसरे के पैर छूने का निर्णय लिया. वहीं जब दीपा ने ये प्रस्ताव अपनी मम्मी के सामने रखा, तो वो हैरान रह गईं. इस्टाग्राम पोस्ट के ज़रिये दीपा बताती हैं, ‘मेरा फ़ैसला सुनने के बाद मम्मी ने मुझे बड़ी-बड़ी आंखे कर घूरते हुए कहा कि सारे अंकल-आंटी इसे स्वीकार नहीं करेंगे और लोग क्या कहेंगे.’
पर कपल पूरे सम्मान के साथ अपने निर्णय पर अड़ा रहा और वो ही किया, जो उन्होंने सोचा था. यही नहीं, शादी के बाद लड़के ने अपना नाम बदल कर Oleg E.H. Büller-Khosla और लड़की ने Diipa Büller-Khosla कर लिया है.
भारतीय और यूरोपियन रीति-रिवाज़ से हुई ये शादी सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रही है.
पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार और विश्वास के साथ बराबरी भी होनी चाहिए.